नई दिल्ली। राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने सोमवार को दिल्ली के संगम विहार इलाके का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दिल्ली सरकार की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आज तक ऐसी बुरी हालत किसी इलाक़े की नहीं देखी।
स्वाति मालीवाल ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और आम आदमी पार्टी (आआपा) के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली की जनता गंदगी से परेशान है। दिल्ली सरकार को कोई चिंता ही नहीं है कि वे इलाके का दौरा करें और खुद वहां की भयावह स्थिति को देखें।
मुजफ्फरनगर में तीन घरों में बंधक बनाकर लूट करने की घटना का खुलासा, एक ही परिवार के 4 आरोपी गिरफ्तार
स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो साझा करते हुए कहा, “ये दिल्ली का संगम विहार इलाक़ा है। यहाँ का हाल ऐसा है कि जनता जीते हुए नर्क भोग रही है। ये दिल्ली की मिडल क्लास जनता है, जिसे ऐसे हाल में जान बूझकर रखा जा रहा है। ऐसा हाल देश के सबसे पिछड़े ज़िलों में भी नहीं होता।”
संभल में बावड़ी की खुदाई में घुस कर बजा दिया शंख, मच गया हंगामा, शंख बजाकर फरार हुआ व्यक्ति
मालीवाल ने कहा कि हालात यह है कि कहीं सड़क नहीं तो कही सीवर बह रहे हैं। पूरे इलाक़े में बदबूदार पानी पूरे साल जमा रहता है।
उन्होंने कहा कि वहां की जनता ने बताया कि कैसे पीने के पानी के लिए भी इनसे पैसे लिये जाते हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पहले मंगलवार को मालीवाल ने आआपा पर उसके दिल्ली के स्वास्थ्य मॉडल को लेकर हमला किया था और कहा था कि अस्पतालों की हालत इतनी खराब है कि लोग इलाज और दवा के बिना मर रहे हैं।