Sunday, November 3, 2024

मोरना में दुकानदार के साथ ठगी की घटना से सनसनी,पंखे खरीदने के नाम पर हज़ारों रुपये लिए हड़प

मोरना। ऑनलाइन ठगी की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। दुकानदार से दो बार ठगी करने  का मामला प्रकाश में आया है. पीडि़त दुकानदार ने आरोपी ठग के खिलाफ पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है।
भोपा थाना क्षेत्र के गांव भेडाहेडी निवासी बिजेन्द्र यादव मोरना में बिजली के सामान की दुकान करता है। सोमवार की सुबह सात बजे एक व्यक्ति की फोन कॉल आई कि मुझे आपकी दुकान से कुछ पंखे खरीदने हैं अपना अकाउंट नंबर मुझे दे दो, दुकानदार ने व्यक्ति को अपना बैंक खाता नंबर दे दिया।कुछ देर बाद व्यक्ति ने दुकानदार को फोन कर कहा कि आपके पास एक मैसेज आया होगा।
दुकानदार ने देखा कि एक रुपए का मैसेज आया है, तो दुकानदार ने कहा कि मैसेज आ गया, तब व्यक्ति ने उसके बैंक खाते में पांच हजार रुपये डालने की बात कही। थोड़ी देर बाद दुकानदार पर पचास हजार का मैसेज आया व्यक्ति ने फोन कर दुकानदार को कहा कि गलती से आपके अकाउंट में पचास हजार चले गए हैं, आप फिलहाल मेरे अकाउंट में पांच हजार वापस भेज दो बाकी हिसाब बाद में कर लेंगे।
पीडि़त दुकानदार ने व्यक्ति के खाते में पांच हजार रुपये वापस डाल दिए। सुबह दस बजे बैंक खुलने पर जब दुकानदार अपने खाते की एंट्री कराने बैंक शाखा में गया तो तब उसे अपने साथ ठगी हों जाने का पता चला कि व्यक्ति द्वारा कोई पैसा उसके खाते में नही डाला गया। केवल टेस्ट मेसेज भेजकर भ्रमित किया गया। पीडि़त दुकानदार ने पुलिस से आरोपी ठग के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है।
थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव शर्मा ने बताया कि मामले की जानकारी कर कार्रवाई की जाएगी। पीडि़त दुकानदार के साथ पूर्व में भी ठगी हो चुकी है, जिसमें पीडि़त ने बताया कि बीते 8 मई को एक व्यक्ति उनकी दुकान पर ग्राहक बनकर आया था और उससे पाँच हजार पाँच सौ रुपए की मिक्सी खरीदी तथा पेमेंट पे टी एम पर ऑनलाइन करने को कहने लगा।
व्यक्ति द्वारा ऑनलाइन पेमेंट करने के बहाने पेटीएम की जानकारी ले ली तथा रकम पेटीएम पर कर चला गया। कुछ देर बाद पाँच हजार पाँच सौ हमारे खाते से कट गए, तो हमें अपने साथ ठगी का अहसास हुआ।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय