Saturday, September 21, 2024

शामली में दर्जनों ग्रामीणों ने राशन डीलर पर लगाया आरोप, डीएम को शिकायती पत्र सौंपा

शामली। ऊन क्षेत्र के गांव खेडी जुनारदार निवासी दर्जनों ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय में शिकायती पत्र देकर शिकायत के चलते निरस्त की गई, सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान संचालक पर रात्रि में ग्रामीणों पर दबाव बनाकर हस्ताक्षर कराने का आरोप लगाया।

सोमवार को ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय में दिए शिकायती पत्र में बताया कि गांव खेडी जुनारदार में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान गत 27 जुलाई से निलंबित है। कोटेदार घनश्याम पुत्र अर्जुन् को 15 दिन का स्पष्टीकरण लिखित रूप से मांगा गया है।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

आरोप है कि रात के समय घनश्याम का पुत्र संजय व अन्य तीन लोग जबरन गांव वालों से अंगूठा व हस्ताक्षर लगवा रहे है, जिससे गांव में तनाव व्याप्त है। आरोप है कि कुछ दिन पहले भी राशन की दुकान निलंबित हुई थी, लेकिन सांठ-गांठ के चलते बहाल कर दी गई थी। उन्होंने मामले में जांच कराकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

इस अवसर पर श्रीभगवान, ओमवती, जयभगवान, गोविन्द्र, रवि, बलराम, सूरजबीर, प्रभु, मंगत, रामप्रकाश, राम सिंह, बेगराज, रामवती, सोनू कुमार, राजकिरण आदि मौजूद रहे।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,334FansLike
5,410FollowersFollow
107,418SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय