गाजियाबाद। वसुंधरा के सेक्टर-13 स्थित द्रोणगिरि सोसायटी में जन्माष्टमी की रात एक बार फिर लिफ्ट चार और पांच मंजिल के बीच फंस गई। लिफ्ट में दो परिवार के छह सदस्य थे, जिनमें एक दो वर्षीय बच्चा भी शामिल था। लिफ्ट में फंसे लोगों की समस्या तब और बढ़ गई जब इसमें लगा पंखा बंद हो गया और अलार्म भी नहीं बजा। यहां तक नेटवर्क न होने से लोग फोन भी नहीं कर पाए। ऐसी स्थिति में करीब 20 मिनट तक लोग लिफ्ट में फंसे रहे, फिर आनंद मिश्रा के मोबाइल में नेटवर्क आया और उन्होंने किसी तरह अपने परिजनों को इसकी सूचना दी।
यह घटना रात करीब दस बजे की है। लिफ्ट फंसे होने की सूचना पाकर परिजनों ने सिक्योरिटी इंचार्ज को बताया और वह बाद में मैकेनिक लेकर वहां पहुंचे। आनंद मिश्रा ने बताया कि कड़ी मशक्कत के बाद लिफ्ट खुल सका और वह लोग बाहर निकले। आनंद ने बताया कि इस दौरान सभी लोग परेशान हो गए। साथ ही दो वर्षीय बच्चा था जो पंखा बंद होने और घुटन बढ़ने से रोने लगा। उनके परिजन भी घबरा गए लेकिन इस बीच लोग एक दूसरे के संबल बने। यह पहला मौका नहीं है जब सोसायटी में लिफ्ट फंसी हो।
इससे पहले भी कई बार सोसायटी में लिफ्ट फंस चुकी है। सोसायटी के लोगों का कहना है कि आए दिन सोसायटी के लिफ्ट में इसी तरह की दिक्कत आती रहती है। सोसायटी की देखरेख की जिम्मेदारी जिला प्रशासन के पास है। सोसायटी निवासी अमित किशोर का कहना है कि सोसायटी में खराब लिफ्ट की शिकायत वह लोग कई बार डीएम एवं एडीएम से कर चुके हैं। लेकिन कोई संज्ञान नहीं ले रहे।