गाजियाबाद। टीलामोड ऑक्सी होम्म सोसायटी की आठवीं मंजिल से गिरकर बुजुर्ग महिला मोनिका सेठी की मौत मामले में पुलिस को हत्या के साक्ष्य नहीं मिले हैं। पुलिस ने परिजनों और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की है। हालांकि पुलिस को अभी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
एसीपी शालीमार गार्डन सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि बुजुर्ग महिला मोनिका सेठी (64) काफी दिनों से बीमार चल रही थी। वह डिप्रेशन की दवाई भी ले रही थीं। जिस स्थान पर बुजुर्ग महिला गिरी हैं। वहां कोई कैमरा नहीं है। कुछ समय पूर्व ही महिला के पति की मौत हो गई थी। पति की मौत होने पर महिला गुमसुम रहने लगी थी।
बता दें कि ऑक्सी होम्स सोसायटी में आठवें फ्लोर से 64 साल की मोनिका सेठी गिर गई थी। इस घटना में उनकी मौत हो गई थी। उनके साथ फ्लैट में बेटा और बहू भी रहते हैं। पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी है। पुलिस अपनी तरफ से मामले की जांच कर रही है।