सहारनपुर (गंगोह)। सहारनपुर जनपद के गंगोह क्षेत्र के सलारपुरा बिजली घर पर तैनात संविदाकर्मी हलवाना लाईन पर काम करते हुए अचानक ग्यारह हज़ार केवी विद्युत लाइन की चपेट में आ गया। जिससे करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक मैनपुरा निवासी बिल्लू बताया जा रहा है।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही व अन्य गंभीर आरोप लगाये है। वहीं ग्राम प्रधान नासिर का कहना है कि विद्युत विभाग को सूचना देने के बाद भी कोई भी अधिकारी तुरंत मौके पर नहीं पहुंचा।