गाजियाबाद। छावा मूवी को टैक्स फ्री करने की मांग करते हुए लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने मनोरंजन कर और वित्त मंत्री को पत्र लिखा है। विधायक ने मांग की है कि ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित छावा फिल्म हमारे गौरवशाली इतिहास को बताती है।
मुजफ्फरनगर में काले कानून के खिलाफ काली पट्टी बांध कर वकीलों ने किया प्रदर्शन
यह फिल्म विशेष रूप से छत्रपति संभाजी महाराज के संघर्ष, बलिदान एवं मुगलों द्वारा हिंदुओं पर किए गए अत्याचारों आदि के सजीव चित्रण को प्रस्तुत करती है। यह फिल्म न केवल ऐतिहासिक तथ्यों से लोगों को अवगत कराती है, बल्कि समाज में राष्ट्र भक्ति एवं सांस्कृतिक चेतना जागृत करने का कार्य भी कर रही है।
मुज़फ्फरनगर में ज़मीनी विवाद के चलते युवक पर लाठियों की बारिश, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
विशेष रूप से महिलाओं को इस फिल्म को देखने के लिए प्रेरित करना आवश्यक है, क्योंकि यह फिल्म नारी सम्मान, स्वाभिमान एवं आत्मरक्षा की प्रेरणा भी देती है। उन्होंने महिलाओं के लिए इस फिल्म के टिकट को निशुल्क करने की व्यवस्था की मांग की है। बता दें गाजियाबाद में भी छावा मूवी को लेकर महिलाओं में काफ़ी क्रेज देखने को मिल रहा है।