Saturday, February 22, 2025

गाजियाबाद में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर खड़े ट्रक में घुसी तेज रफ़्तार कार, खतौली के युवक की मौके पर मौत 

गाजियाबाद। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर आए दिन हादसों में लोगों की जान जा रही है। ये हादसे वाहन चालकों की लापरवाही के कारण हो रहें हैं। ऐसा ही एक हादसा मसूरी थाना क्षेत्र स्थित दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर हवा-हवाई रेस्टोरेंट के पास देर रात हुआ। जहां सड़क किनारे खड़े खराब ट्रक में कार जा घुसी।

 

मुज़फ्फरनगर में ज़मीनी विवाद के चलते युवक पर लाठियों की बारिश, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

 

 

हादसे में कार के आगे बैठे प्रवीण कुमार निवासी खतौली जनपद मुजफ्फरनगर की मौत हो गई। कार चालक और पीछे बैठे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की हालत गंभीर होने के कारण दोनों को मेरठ रेफर किया गया है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है।

डीएमई पर रात करीब 11 बजे टायर फटने से सड़क किनारे खड़े ट्रक में दिल्ली की ओर से आई कार घुस गई। कार की टक्कर से तेज धमाका हुआ। हादसे में कार सवार तीन युवक प्रवीण कुमार निवासी ग्राम चंद समद थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर, विनीत गुर्जर और बंटी कुमार निवासी ग्राम भंडोरा थाना बहसूमा मेरठ गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची मसूरी थाना पुलिस और पीआरवी ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्रवीण कुमार को मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर पहुंचे परिजन गंभीर रूप से घायल विनीत और बंटी को मेरठ स्थित अस्पताल ले गए। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर ट्रक कब्जे में ले लिया है। एसीपी मसूरी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि हादसे के बाद घायलों को परिजन मेरठ लेकर चले गए हैं। शव को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है। ट्रक को कब्जे में ले लिया है। एक्सप्रेसवे पर थाना और यातायात पुलिस के तीन वाहन लगातार पेट्रोलिंग करते हैं और नियम तोड़ने पर चालान किया जाता है।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय