Saturday, May 17, 2025

लखनऊ सुपरजायंट्स मेरे लिए टीम नहीं, बल्कि परिवार है : मोहसिन खान

मुरादाबाद। मुरादाबाद निवासी मध्यम गति के गेंदबाज मोहसिन खान ने रविवार को बताया कि मेरी शुरुआत लखनऊ सुपरजायंट्स टीम से हुई है। लखनऊ सुपरजायंट्स मेरे लिए टीम नहीं, बल्कि परिवार है। मेरे मुश्किल वक्त में भी टीम ने मुझे नहीं छोड़ा और सबने बहुत हौसला दिया। मोहसिन खान को दीपावली पर आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपरजायंट्स ने चार करोड़ रुपये में लिया है।

लखनऊ सुपरजायंट्स टीम के शुरुआती सदस्यों में शामिल होने पर मोहसिन की खुशी का ठिकाना नहीं है। इस दिवाली के उत्सव ने उनकी खुशियों को 10 गुना अधिक कर दिया क्योंकि उन्होंने टीम की नई जर्सी मिलने पर कोच व परिजनों के साथ उत्साह के साथ दीपावली मनाई। मोहसिन ने बताया कि वह पिछले चार साल से लखनऊ सुपरजायंट्स टीम से जुड़े हैं। पिछले दो सीजन उनके लिए बेहतरीन रहे हैं। उन्होंने मैदान में तब चौंकाने वाला प्रदर्शन किया जब उनके पिता आईसीयू में भर्ती रहे। मोहसिन खान ने कहा कि साल 2022 में आईपीएल लखनऊ-मुंबई के बीच हुए मैच में उन्होंने आखिरी ओवर में लखनऊ के खिलाफ 11 रन नहीं बनने दिए थे। वह टीम के लिए शुरुआती विकेट निकालने वाले गेंदबाज के रूप में उभरे हैं। यही वजह रही कि लखनऊ की टीम ने एक बार फिर उन पर बड़ा दांव लगाया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय