देवबंद। कोर्ट के आदेश पर ज्ञानवापी तहखाना परिसर में पूजा-अर्चना पर मदनी की आपत्ति को गैरवाजिब और गैरजरूरी बताते हुए भाजपा नेता गजराज राणा ने कहा कि मदनी को भडकाऊ बयान देने की बजाय कोर्ट में ठोस सबूत देने चाहिए, ताकि सबूत के आधार पर अदालत उनके पक्ष में निर्णय दे।
हिन्दू पक्ष द्वारा अदालत में पेश सबूत, ए एस आई की सर्वे रिपोर्ट चीख-चीख कर बता रही हैं कि मंदिर को तोड़कर मस्जिद को बनाया गया था। बहुत सी किताबों में उल्लेख है कि औरंगजेब के आदेश पर काशी और मथुरा में मंदिर तोडे गये।
हिन्दू पक्ष शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से सबूतों के आधार पर अदालत से न्याय मांग रहा है परंतु मदनी और ओवैशी जैसे अपनी राजनीति बचाने और चमकाने के लिए भडकाऊ भाषण देकर देश का माहौल खराब करने कोशिश कर रहे हैं।