नोएडा । थाना ईकोटेक- 3 पुलिस और नोएडा की क्राइम ब्रांच की पुलिस ने एक सूचना के आधार पर चिन्हित माफिया सिंह राज भाटी के सगे भतीजे को गिरफ्तार किया है। इसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था। इसके पास से पुलिस ने एक बुलेट प्रूफ स्कॉर्पियो कार भी बरामद किया है।
अपर पुलिस उपयुक्त (जोन तृतीय) अशोक कुमार सिंह ने बताया कि एक सूचना के आधार पर थाना ईकोटेक- 3 पुलिस और स्वाट टीम ने कुख्यात बदमाश रवि रामपुर को गिरफ्तार किया है। इसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपए के इनाम घोषित था। उन्होंने बताया कि यह शासन द्वारा चिन्हित माफिया सिंह राज भाटी का सगा भतीजा है। उन्होंने बताया कि उक्त बदमाश ने इमलिया गांव में अपने साथियों के साथ मिलकर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थी। यह संगीन अपराध को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभा रहा था।