गाजियाबाद। मुरानगर गंगनहर के शनि मंदिर के महंत मुकेश गोस्वामी को गाजियाबाद पुलिस साढ़े तीन माह गुजर जाने के बाद नहीं तलाश पाई है। गंगनहर पर नहाने आने वाली महिलाओं को चेंजिंग रूम में कपड़े बदलते देखने का आरोपी महंत 23 मई से फरार है। महंत ने इस काम के लिए महिलाओं के चेंजिंग रूम में कैमरा फिट कराया हुआ था। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में पांच दिन की रिकॉर्डिंग मिली थी।
केवल दो दिन का डेटा खंगालने पर पुलिस ने 75 महिलाओं के कैमरे में कैद होने की बात कही थी। शुरू में 25 हजार का ईनाम रखा था 21 मई, 2024 को इस शर्मनाक प्रकरण के खुलासे के साथ ही महंत मुकेश गोस्वामी फरार हो गया था। पुलिस ने महंत की गिरफ्तारी पर उस समय 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था, जिसे बाद में बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दिया गया था, लेकिन महंत का कहीं कुछ पता नहीं चला।
चेंजिंग रूम में सीसीटीवी कैमरा लगाने के मामले में साढ़े तीन माह से फरार चल रहे शनि मंदिर के महंत मुकेश गोस्वामी पर पुलिस ने एक लाख रुपये का ईनाम घोषित किया है।