Friday, March 14, 2025

महाराष्ट्र के मंत्री शंभुराज देसाई ने लाडली बहन योजना बंद होने की बात को नकारा

मुंबई। महाराष्ट्र में विपक्ष के नेताओं का आरोप है कि प्रदेश में महायुति सरकार लाडली बहन योजना को बंद करने वाली है। महाराष्ट्र सरकार के मंत्री एवं शिवसेना नेता शंभुराज देसाई ने गुरुवार को इसे नकारते हुए कहा कि सरकार की तरफ से किसी मंत्री या नेता ने नहीं कहा कि हम लाडली बहन योजना बंद करने जा रहे हैं। महाराष्ट्र विधानसभा में महायुति सरकार की तरफ से बजट पेश करने के बाद विपक्ष सरकार पर अपने चुनावी वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगा रहा है। इस सिलसिले में प्रदेश में लाडली बहन योजना को बंद करने की बात भी कही जा रही है। शंभुराज देसाई ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “ऐसा किसने कहा कि हम लाडली बहन योजना को महाराष्ट्र में बंद करने जा रहे हैं। सरकार की तरफ से किसी भी नेता या मंत्री ने ऐसा बयान नहीं दिया है।

हम प्रदेश की लाडली बहनों को 1,500 रुपये दे रहे हैं।” होली और रमजान का जुमा एक ही दिन पड़ने और उत्तर प्रदेश के संभल में मस्जिदों को तिरपाल से ढंकने को लेकर शिवसेना नेता ने कहा, “उत्तर प्रदेश में क्या हो रहा है, यह मुझे नहीं पता, लेकिन मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में होली और रमजान का त्योहार चल रहा है। सभी लोग दोनों त्योहार को अच्छे से मना सकें, इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है।” होली और जुमा एक दिन पड़ने को लेकर शिवसेना नेता संजय निरुपम ने कहा, “होली और जुमे को लेकर विवाद करना बेवकूफी है। अगर किसी ने रोजा रखा है और उस पर रंग के एक-दो छींटे पड़ जाएं, तो इससे रोजा खराब नहीं होता। हम भी टोपी पहन लेते हैं और सेवइयां भी खा लेते हैं। इससे धर्म नष्ट नहीं होता। सारी खुराफत सिर्फ कुछ मौलवियों की है, मुस्लिम जनमानस को उनसे सावधान रहने की जरूरत है।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय