लखनऊ। उत्तर प्रदेश जूडो एसोसिएशन की आम सभा में पिछले चार वर्षों में हुई प्रगति की समीक्षा की गयी। इसके साथ ही नई कार्यकारिणी का गठन हुआ। आईएएस महेश कुमार गुप्ता को चेयरमैन, आईएएस मुकेश कुमार मेश्राम और आईपीएस श्रीप्रकाश को वाइस चेयरमैन सर्वसम्मति से चुना गया। सर्वसम्मति से ही सुधीर हलवासिया को अध्यक्ष, मुनव्वर अंजार को महासचिव और अनूप गुरनानी को कोषाध्यक्ष चुना गया।
इस चुनाव के लिए जूडो फडरेशन ऑफ इण्डिया द्वारा विजय मुरली को, यू.पी. ओलम्पिक एसोसिएशन द्वारा मनीश कक्कड़ को और खेल विभाग द्वारा अजय सेठी को ऑर्ब्ज़वर नियुक्त किया गया था। इस चुनाव में वरिष्ठ उपाध्यक्ष विवेक बंसल, श्रीप्रकाश चन्द्रा, सैफ अली नक़वी , डॉ. अशोक रैना, मोहम्मद सादी ज़मा को बनाया गया है। वहीं अजीत कुमार सिंह, फरहत बेग, हुमायु नईम खान, शाह फैसल, आनन्द सिंह, रानी अवस्थी को उपाध्यक्ष बनाया गया। मुनव्वर अंजार अली सिद्दीकी पुन: महासचिव बने। एसोसिएशन की सीईओ आयशा मुनव्वर बनीं।
संयुक्त सचिव के पद पर राजेन्द्र शर्मा, दिलशाद सिद्दीकी, सुहैल अहमद, संजय गुप्ता, अनीस उर रहमान, इमरान उर रहमान का चयन हुआ। अनूप गुरगानी कोषाध्यक्ष बने। टेक्निकल काउंसिल के चेयरमैन उमेश कुमार सिंह, टेक्निकल सेक्रेटरी, दीपक कुमार गुप्ता बनाये गये। वहीं एक्ज़ेक्टिव मेम्बर के तौर पर शादाब आलम, आसिफ, नरेन्द्र कुमार, घनश्याम मौर्य, जया साहू को रखा गया। स्पोर्टस् डॉयरेक्टर के रूप में संजय गिरि कार्य देखेंगे। चीफ कोच लाल कुमार बनाये गये हैं। यह कमेटी चार साल के लिए बनायी गयी है।