Friday, May 2, 2025

अप्रैल में महिंद्रा, टोयोटा किर्लोस्कर और किआ की एसयूवी बिक्री में उछाल

नई दिल्ली। भारतीय बाजार में अप्रैल के दौरान एसयूवी की बिक्री में उछाल दर्ज किया गया है और महिंद्रा एंड महिंद्रा, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर और किआ मोटर्स जैसी ऑटोमेकर्स ने मजबूत दोहरे अंकों की वृद्धि दर्ज की है। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने महीने के दौरान घरेलू बाजार में 52,330 एसयूवी बेचीं, जो पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 28 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि को दर्शाता है।

कंपनी की स्कॉर्पियो, थार और एक्सयूवी जैसे मॉडल बाजार में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। अगर निर्यात को जोड़ दिया जाए तो इस सेगमेंट में कंपनी की बिक्री महीने के दौरान 19 प्रतिशत बढ़कर 54,860 इकाई हो गई है। इसके ऑटोमोटिव डिवीजन के अध्यक्ष वीजय नाकरा ने कहा, “ये आंकड़े हमारे पोर्टफोलियो और ग्राहक पेशकशों की मजबूती को दर्शाते हैं। हमने पिछले साल की गति को आगे बढ़ाते हुए चालू वित्तीय वर्ष की शुरुआत मजबूती के साथ की।” किआ इंडिया की घरेलू बिक्री अप्रैल 2025 में 18.3 प्रतिशत बढ़कर 23,623 यूनिट्स हो गई है, जो कि अप्रैल 2024 में 19,968 यूनिट्स थी। किआ की कॉम्पैक्ट एसयूवी सोनेट महीने के दौरान 8,068 यूनिट्स की बिक्री के साथ कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा। इसके बाद मिड-साइज एसयूवी सेल्टोस 6,135 यूनिट्स के साथ दूसरे स्थान पर रही।

वहीं, एमपीवी कैरेंस की 5,259 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि हाल ही में पेश की गई साइरोस ने बिक्री में 4,000 यूनिट्स का योगदान दिया। हालांकि, प्रीमियम कार्निवल लिमोसिन की कुल मासिक बिक्री 161 यूनिट्स रही। किआ इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और बिक्री एवं मार्केटिंग प्रमुख, हरदीप सिंह बरार ने इस वृद्धि का श्रेय सोनेट की सफलता और नए साइरोस के लिए सकारात्मक बाजार प्रतिक्रिया को दिया। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने बताया कि अप्रैल में उसकी बिक्री सालाना आधार पर 33 प्रतिशत बढ़कर 27,324 इकाई हो गई, जो इसकी मजबूत एसयूवी और मल्टी-यूटिलिटी वाहन लाइन-अप के कारण है। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने एक बयान में कहा कि पिछले महीने घरेलू बिक्री 24,833 इकाई रही, जबकि निर्यात में 2,491 इकाई का योगदान रहा। टीकेएम ने कहा कि कंपनी हाल ही में पेश किए गए अर्बन क्रूजर हाइडर को मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया से भी उत्साहित है, जो अब बेहतर सुरक्षा, आराम और सुविधा सुविधाओं से लैस है, जिससे ग्राहकों के बीच इसकी अपील और मजबूत हुई है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय