Thursday, May 15, 2025

ममता ने फिर साधा बीएसएफ पर निशाना, कहा: मोदी हमेशा नहीं रहेंगे, निष्पक्ष होकर काम करें

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लगातार दूसरे दिन मंगलवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हमेशा नहीं रहेंगे इसलिए बीएसएफ को किसी के भी पक्ष में काम करने के बजाय निष्पक्ष होकर काम करना चाहिए। सोमवार को भी कूचबिहार में जनसभा के दौरान उन्होंने केंद्रीय अर्धसैनिक बल पर लोगों को धमकाने का आरोप लगाया था।

मंगलवार को जलपाईगुड़ी में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बीएसएफ पर हमला बोला। ममता ने कहा, मोदी आज हैं, कल चले जाएंगे। आप लोगों को देश की रक्षा के लिए काम करना है इसलिए लोगों पर अत्याचार मत करिए। लोगों के साथ मिलकर काम करना सही है।

ममता ने कहा कि जो लोग बीएसएफ की फायरिंग में मारे गए हैं उन्हें राज्य सरकार स्पेशल होमगार्ड में नौकरी और दो-दो लाख रुपये की वित्तीय मदद करेगी। हालांकि इसकी वजह से उन पर चुनावी आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का आरोप ना लगे इसके लिए उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि राज्य सरकार ने यह फैसला पहले ही लिया था। वह केवल एक बार फिर इसे दोबारा रही हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय