पटना। बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को विपक्षी दलों की बैठक में भाग लेने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ गुरुवार को पटना पहुंच गए। ममता बनर्जी ने पटना पहुंचने के बाद सबसे पहले राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और उनके परिवार से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की।
ममता इस दौरान बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से भी मिलीं। इस मौके पर ममता के साथ उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी भी थे।
राजद नेताओं से मुलाकात के बाद पत्रकारों के साथ चर्चा करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि विपक्षी दल एक साथ लड़ेंगे और एक परिवार की तरह मिलकर लड़ेंगे। ममता ने कहा, “मुझे बिहार में आकर बहुत अच्छा लगा, हम लालू जी की बहुत इज्जत करते हैं, उनसे मिलकर मुझे बहुत अच्छा लगा।” अन्य प्रश्नों के उत्तर में उन्होंने कहा कि “बैठक हो जाने दीजिए, तब जवाब दूंगी।”
इधर, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी पटना पहुंच गए हैं। केजरीवाल पटना पहुंचने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ पटना के तख्त श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा पहुंचे और माथा टेका। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा भी उनके साथ हैं।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को पटना में विपक्षी दलों की बैठक होनी है, जिसमें 17 दलों के नेताओं के भाग लेने की संभावना है।