Sunday, June 30, 2024

ममता ने किया मोदी के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल, भाजपा ने चुनाव आयोग से की शिकायत

कोलकाता। कूचबिहार की जनसभा से पीएम नरेंद्र मोदी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करने वाली मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ भाजपा ने चुनाव आयोग में शिकायत की है। खाद्य सुरक्षा योजना पर पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। हालांकि जैसे ही उन्हें इस बात का एहसास हुआ, तुरंत उन्होंने अपने शब्द वापस ले लिए।

 

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

 

ममता ने कहा कि मैं अच्छी तरह से सभ्य भाषा में ही बात करती हूं, बोलते-बोलते गुस्से में निकल गया। हालांकि भाजपा ने उनकी सफाई को बहुत महत्व नहीं दिया है और चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करा दी है। पार्टी ने अपने पत्र में लिखा है कि मुख्यमंत्री होने के बावजूद ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री को सार्वजनिक सभा में अपमानित किया है। यह सभ्य भाषा में अपनी बात रखने के नियमों के विपरीत चुनावी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। हालांकि आयोग की ओर से इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है।

 

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंगाल में थे। उन्होंने कूचबिहार में जनसभा की थी। उसी दिन ममता ने भी कूचबिहार में जनसभा की थी और पीएम के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा था कि राशन के पैकेट पर भी मोदी की तस्वीर रहती है। …… मर जाऊंगी लेकिन पीएम का राशन नहीं खाऊंगी।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,329FollowersFollow
60,365SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय