Monday, December 23, 2024

नोएडा में चूहा मारने के वायरल वीडियो पर एक शख्स गिरफ्तार, पुलिस ने कहा- दुकान पर कर रहा था बलवा

नोएडा। नोएडा में बाइक से चूहे को कुचलकर मारने का वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी ‘खान बिरयानी’ के स्वामी जैनुल उर्फ़ जैनुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह मामला नोएडा के मामूरा सेक्टर 66 का है।

यह शख्स इसी इलाके में बिरयानी की दुकान चलाता है। जब ये शख्स रात को अपने घर से निकल रहा था तो उसकी नजर एक चूहे पर

पड़ी, जिसे उसने अपनी बाइक से कुचलकर मार डाला।

चूहे को बाइक से कुचलने के आरोपी को थाना फेस 3 पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन पुलिस ने जो अपना बयान जारी किया है, उसमें बताया है कि इसने दुकान पर बलवा किया था और इसलिए उसे धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया गया है।

बयान के मुताबिक, थाना फेस-3 पुलिस द्वारा गश्त के दौरान पाया गया कि जैनुद्दीन पुत्र मतलूब अहमद निवासी गली

नं.-5, ममूरा, नोएडा का अपनी बिरयानी की दुकान पर ग्राहकों से पैसों को लेकर फसाद हो रहा था, जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा जैनुद्दीन को समझाने का प्रयास किया गया, मगर जैनुद्दीन अधिक उत्तेजित होकर आमदा-फसाद करने लगा, जिस पर उसे धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार कर चालान की कार्रवाई की गई।

पुलिस ने अपने बयान में यह भी बताया है कि सोशल मीडिया में चूहे के प्रकरण से जोड़कर प्रसारित किया जा रहा है। चूहे के प्रकरण से इस गिरफ्तारी का कोई संबंध नही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय