नोएडा। दिल्ली एनसीआर के कालेजों में पढ़ने वाले छात्रों को, पीजी व ओयो होटल में ठहरने वाले युवक-युवतियों को तथा मजदूरों के बीच गांजे की बिक्री एवं सप्लाई करने वाले एक शातिर बदमाश को थाना सेक्टर-58 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गांजा तस्कर से 4 किलो 320 ग्राम अवैध गांजा, दो पेटीएम स्कैनर, पैकिंग पन्नी, मोबाइल फोन, 4640 रूपये नकद व अन्य सामान बरामद किया है।
थाना सेक्टर – 58 के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि आज लोकल इंटेलिजेंस व बीट पुलिसिंग की सहायता से बडा डी पार्क सेक्टर-62, नोएडा के पास से गांजा तस्कर धर्मेन्द्र पुत्र दैवराज निवासी ग्राम दानिशकला, थाना मुँगराबाद शाहपुर, जनपद जौनपुर वर्तमान पता दीप विहार कॉलोनी, थाना वेव सिटी, गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त के कब्जे से 4 किलो 320 ग्राम अवैध गांजा, एक इलेक्ट्रॉनिक काँटा, दो पेटीएम स्कैनर, प्लास्टिक की छोटी-छोटी पन्नी वजन करीब 6 किलो 500 ग्राम, एक स्टेपलर, 4 स्टेपलर पिन व कुछ खुली स्टेपलर पिन, एक मोबाइल फोन सैमसंग तथा 4640 रूपये नगद बरामद हुए है।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान अभियुक्त धर्मेेन्द ने बताया कि वह घूम-फिरकर लेबर चौक पर मजदूरो, पीजी/ओयो होटल के पास चाय की दुकानों के आस-पास तथा कालेजों में पढ़ने वाले तथा घूमने-फिरने वाले व्यक्तियों को गांजे की विक्री करता है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त गांजा कहां से लाकर नोएडा सहित अन्य जगहों पर बेचता था तथा इसके साथ और कौन-कौन से लोग शामिल हैं इस बात का पता लगाया जा रहा है।