मुजफ्फरनगर। राना स्टील पर जीएसटी के छापे में हुई मारपीट व हंगामें के आरोप में पूर्व विधायक शाहनवाज राणा और पूर्व सांसद कादिर राणा के बेटे व बेटियों समेत 5 परिजनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सीसीटीवी की जांच की जा रही है जिसके आधार पर और गिरफ्तारी भी सम्भव है।
आपको बता दें कि आज सुबह जीएसटी की टीम ने मेरठ की डिप्टी डायरेक्टर श्रेया गुप्ता के नेतृत्व में राना स्टील और सर्वोत्तम स्टील पर छापा मारा था ।
राणा स्टील पर जीएसटी का छापा,टीम से हाथापाई, शाह मोहम्मद हिरासत में
राना स्टील पर छापे के दौरान जीएसटी की टीम के साथ अभद्रता की गई और हाथापाई करते हुए उनकी गाड़ी भी तोड़ दी गई।
मुज़फ्फरनगर में डेयरी संचालक की हत्या में पूरे परिवार को उम्रकैद, 10 हज़ार का जुर्माना भी लगाया
इस दौरान कादिर राणा के बेटे शाह मौहम्मद दीवार कूद कर जाने लगे तो जीएसटी की टीम ने उनको हिरासत में ले लिया, जिसको लेकर भी जीएसटी की टीम का फिर विरोध किया गया और टीम को बंधक बना लिया गया ।
सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुसीबत और बढ़ी, 6 महीने पुराने डॉक्टर एक्सीडेंट में भी फंसे, जांच शुरू
इसकी सूचना मिलने पर एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के नेतृत्व में भारी पुलिस बल राना स्टील पहुंचा जहां अब जीएसटी की शिकायत पर पूर्व विधायक शाहनवाज राणा, पूर्व कादिर राणा की दो बेटी सारिया और सादिया समेत ज़ाकिर राणा के बेटे सद्दाम राणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि मुज़फ्फरनगर पुलिस ने चार को गिरफ्तार किया है जबकि कादिर राणा के बेटे सद्दाम राणा को जीएसटी टीम गिरफ्तार करके अपने साथ मेरठ ले गयी है। उन्होंने बताया कि घटना के समय पूर्व सांसद कादिर राणा मौके पर नहीं थे इसलिए उनकी गिरफ्तारी नहीं की गयी है। पुलिस सीसीटीवी की भी जांच कर रही है यदि उसमे कोई अन्य भी प्रकाश में आएगा तो उसकी भी गिरफ्तारी की जाएगी।
इस संबंध में थाना सिविल लाइन में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।फिलहाल पुलिस टीम इन सभी को लेकर अदालत में पेश करने की तैयारी कर रही है।