लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सोमवार को कई आईएएस अधिकारियों का तबादला हुआ है। तबादलों के क्रम में आईएएस अनुराग जैन को महाराजगंज का नया मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) बनाया गया है। इससे पहले वे अम्बेडकर नगर के सीडीओ थे।
लखीमपुर खीरी में सीडीओ पद पर तैनात अनिल कुमार सिंह का तबादला महाराजगंज में हुआ था लेकिन उन्होंने चार्ज नहीं लिया। अब उन्हें प्रतीक्षारत में किया गया है। वहीं, 2019 बैच की आईएएस प्रार्थना ऐश्वर्या अम्बेडकर नगर का सीडीओ बनाया गया है।