Saturday, November 23, 2024

यूपी में एक अप्रैल से कई रेल के बदलेंगे रास्ते, मुरादाबाद में इंटरलाकिंग के कारण पटरी रहेंगी बंद

मुरादाबाद । बुधवार को उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह ने बताया कि लखनऊ रेल मंडल में प्री और नॉन इंटरलाकिंग के चलते रेल संचालन में फेरबदल किया गया है।

मुरादाबाद रेल मंडल से  गुजरने वाली 11 रेलगाड़ियां रूट बदलकर चलेंगी। 1 अप्रैल से 9 अप्रैल तक चलने वाले रेल कार्यों के कारण ट्रेनों को प्रतापगढ़, सुल्तानपुर और बाराबंकी होकर चलाया जाएगा।

सीनियर डीसीएम  ने आगे बताया कि एनआई वर्क के करण मुरादाबाद रूट की ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है।

योगनगरी – हावड़ा ( 13009-10), किसान एक्सप्रेस (13307-08) ट्रेनें एक से 9 अप्रैल और जलियावाला बाग (18103-04) 3 अप्रैल से 7 अप्रैल तक प्रतापगढ़ होकर चलेगी।

जबकि भगत की कोठी-कामाख्या (15623) ट्रेन 4 अप्रैल व अमृतसर-न्यू तिनसुकिया (15934) ट्रेन सात अप्रैल और गरीब नवाज एक्सप्रेस (15715-16) ट्रेन अलग अलग दिनों में बाराबंकी व अमृतसर-जयनगर सरयू यमुना एक्सप्रेस (14650) ट्रेन 1 अप्रैल, 3 अप्रैल , 5 अप्रैल और 8 अप्रैल को रूट बदलकर चलेंगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय