वॉशिंगटन,। संयुक्त राज्य अमेरिका ने म्यांमार सेना के उस फैसले की कड़ी निंदा की है, जिसमें आंग सान सू की की नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी (एनएलडी) सहित 40 राजनीतिक दलों को खत्म कर दिया गया।
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रधान उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने कहा कि म्यांमार में सभी हितधारकों की भागीदारी के बिना चुनाव को स्वतंत्र या निष्पक्ष नहीं माना जाएगा। उन्होंने आंग सान सू की अगुवाई वाली पार्टी एनएलडी सहित 40 राजनीतिक दलों को खत्म किए जाने के म्यांमार सेना के फैसले से संबंधित सवाल के जवाब में यह बात कही।
म्यांमार सेना ने जल्द ही चुनाव का वायदा करते हुए नए सख्त चुनावी कानून के तहत राजनीतिक दलों को पंजीकरण के लिए दो माह का समय दिया था।
म्यांमार की मौजूदा 90 पार्टियों में से 50 ने नए नियमों के तहत पंजीकरण के लिए आवेदन किया था लेकिन आंग सांग सू की की एनएलडी सहित 40 राजनीतिक दल सत्तारूढ़ सेना की पंजीकरण समय सीमा को पूरा करने में असमर्थ रहे।