

नोएडा। दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में चोरी की बाइक पर सवार होकर राहगीरों से मोबाइल लूट व झपटमारी करने वाले एक गिरोह के 3 बदमाशों और पुलिस के बीच आज सुबह को चेकिंग के दौरान मुठभेड़ हो गई। पुलिस पर गोली चलाकर भाग रहे तीनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए है। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से लूटे हुए 5 मोबाइल फोन, 2 चोरी की मोटरसाइकिल, 3 अवैध तमंचे और कारतूस बरामद किया गया है। इन बदमाशों के खिलाफ एनसीआर के विभिन्न थानों में 5 मुकदमें दर्ज है।
मुज़फ्फरनगर में पचेंडा रोड पर कार ने मारी तांगे में टक्कर, दर्जनों स्कूली बच्चे नाले में गिरकर घायल
मुठभेड़ की जानकारी देते हुए एडीसीपी नोएडा सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि आज थाना सेक्टर-126 पुलिस को सटीक सूचना प्राप्त हुई कि मोबाइल स्नैच करने वाले 3 बदमाश चोरी की02 मोटरसाइकिल पर सवार होकर कालिन्दी कुंज की तरफ से आ रहे हैं। उक्त सूचना पर थाना सेक्टर-126 पुलिस द्वारा कालिन्दी कुंज हाईवे पर बैरियर लगाकर चेकिंग की जा रही थी, तभी महामाया फ्लाई ओवर की तरफ से एक मोटरसाइकिल अपाचे पर सवार 1 व्यक्ति व दूसरी मोटरसाइकिल केटीएम पर सवार 2 व्यक्ति आते हुये दिखाये दिये, जिन्हें चेकिंग के उद्देश्य से बैरियर लगाकर रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाइकिलों पर सवार व्यक्ति बिना रूके तेजी से बैरियर को पार करके नाले की पटरी यमुना घाट की तरफ निकलकर भागने का प्रयास करने लगे।
भाकियू आज भाजू कट से शामली कलेक्ट्रेट तक करेगी पैदल मार्च, राकेश टिकैत रहेंगे मौजूद
उन्होंने बताया कि पुलिस टीम द्वारा पीछा करने करने पर बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्रवाई में तीनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गये। उन्होंने बताया कि घायल बदमाशों की पहचान इरशाद पुत्र जाकिर निवासी शास्त्री पार्क दिल्ली उम्र करीब 21 वर्ष, नसीम पुत्र मोहम्मद तथा सुमित पुत्र दौलतराम के रूप में हुयी है। उन्होंने बताया कि बदमाशों के कब्जे से छीने गये 5 मोबाइल फोन, 2 चोरी की मोटरसाइकिल, 3 अवैध तमंचे मय 3 खोखा व 3 जिन्दा कारतूस बरामद हुए है।
मुज़फ्फरनगर में नाई के साथ मारपीट कर दुकान में की तोडफ़ोड़, जान से मारने की धमकी देने का लगाया आरोप
एडीसीपी ने बताया कि बदमाशों ने पूछताछ के दौरान बताया कि उनके द्वारा चोरी की मोटरसाईकिलों पर सवार होकर राह चलते लोगों से मोबाइल फोन आदि लूट कर भाग जाते है। मोबाइल स्नैचिंग की कई घटनाएं की है जिनमें 25 फरवरी को सेक्टर-19 नोएडा स्थित बारात घर के पास वन प्लस कंपनी का मोबाइल फोन छीना था, जनवरी के महीने में सेक्टर-58 नोएडा से एक व्यक्ति से सैमसंग कंपनी का मोबाइल छीना था। आरोपियों से बरामद अपाचे और केटीएम चोरी की है। उन्होंने बताया कि पुलिस इनके अपराधिक इतिहास जानकारी कर रही है।