Sunday, March 9, 2025

मनजिंदर सिंह सिरसा का केजरीवाल और भगवंत मान पर बड़ा हमला!

लुधियाना। पंजाब में लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट के उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच सियासी घमासान तेज हो गया है। यह सीट आम आदमी पार्टी के लिए बेहद अहम मानी जा रही है, क्योंकि अगर आप इस सीट पर जीत दर्ज करती है, तो उसे राज्यसभा में एक और सांसद भेजने का मौका मिलेगा। इस बीच चर्चा यह भी है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद राज्यसभा जा सकते हैं। हालांकि, आम आदमी पार्टी ने इस अटकल को खारिज करते हुए कहा है कि केजरीवाल का ध्यान पार्टी के विस्तार पर है।

मुज़फ्फरनगर में नाई के साथ मारपीट कर दुकान में की तोडफ़ोड़, जान से मारने की धमकी देने का लगाया आरोप

 

 

दिल्ली सरकार में मंत्री रह चुके और बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आम आदमी पार्टी को भगोड़ा दल करार देते हुए आरोप लगाया कि दिल्ली में चुनाव हारने के बाद अब केजरीवाल पंजाब में मसीहा बनने की कोशिश कर रहे हैं।

 

भाकियू आज भाजू कट से शामली कलेक्ट्रेट तक करेगी पैदल मार्च, राकेश टिकैत रहेंगे मौजूद

सिरसा ने कहा, “दिल्ली से भगोड़ा दल अब पंजाब पहुंचा हुआ है। पहले कहते थे कि दिल्ली मॉडल पंजाब में बनाना है। पहले खुद को मालिक कहते थे, अब किरायेदार भी नहीं रहे। चर्चा है कि ‘विपशना’ के नाम से भगवंत मान को हटाना चाहते हैं या फिर केजरीवाल खुद राज्यसभा जाना चाहते हैं।” सिरसा ने आरोप लगाया कि आप सरकार ने पंजाब में ड्रग्स के खिलाफ एक्शन तब लिया जब दिल्ली चुनाव में हार मिली। उन्होंने कहा, “तीन साल से सो रहे थे, अब ड्रग्स के खिलाफ युद्ध की बात कर रहे हैं। कल 1 लाख 81 हजार रुपये की बरामदगी दिखाई गई, इससे क्या साबित होता है?” सिरसा ने आप के उम्मीदवार संजीव अरोड़ा को हराने की अपील करते हुए कहा, “अगर ये जीत गए, तो पंजाब की एक और राज्यसभा सीट आम आदमी पार्टी के हाथ में चली जाएगी।” सिरसा ने आरोप लगाया कि आप सरकार पंजाब में दिल्ली की तर्ज पर सरकार चलाना चाहती है, लेकिन यह संभव नहीं है। उन्होंने कहा, “ये लोग 50-50 लाख की गाड़ियों में घूम रहे हैं और कहते हैं कि दिल्ली मॉडल पंजाब में लाएंगे। 10 साल दिल्ली को उजाड़ दिया, अब पंजाब में कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं।”

मुज़फ्फरनगर में पचेंडा रोड पर कार ने मारी तांगे में टक्कर, दर्जनों स्कूली बच्चे नाले में गिरकर घायल

 

सिरसा ने पंजाब सरकार द्वारा किसानों के खिलाफ की गई कार्रवाई की आलोचना की। उन्होंने कहा, “किसानों के मुद्दे को बातचीत से सुलझाना चाहिए था, लेकिन सरकार ने गलत कदम उठाया।” वहीं, उन्होंने सीएम भगवंत मान के बयान को भी अनुचित बताया।

 

बीजेपी ही नहीं, कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) भी अरविंद केजरीवाल के राज्यसभा जाने की अटकलों को लेकर हमलावर हो गए हैं। हालांकि, आम आदमी पार्टी ने इन दावों को पूरी तरह नकारते हुए कहा कि केजरीवाल पंजाब में नहीं, बल्कि पूरे देश में पार्टी को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

 

इस सीट पर होने वाले उपचुनाव से पंजाब में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही है। अगर आम आदमी पार्टी यह सीट जीतती है, तो उसे राज्यसभा में एक और सीट मिल जाएगी, जिससे पार्टी की स्थिति मजबूत होगी। वहीं, बीजेपी इस सीट को जीतकर पंजाब में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है।

 

आम आदमी पार्टी ने कहा कि बीजेपी सिर्फ झूठे आरोप लगा रही है। पार्टी के प्रवक्ता का कहना है कि, “अरविंद केजरीवाल पंजाब में सीएम भगवंत मान के साथ मिलकर राज्य में विकास कार्यों पर ध्यान दे रहे हैं। उपचुनाव में जीत हमारी होगी।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय