Monday, February 24, 2025

राहुल गांधी का व्यवहार अशोभनीय, गुंडागर्दी का माहौल बनाने की कोशिश की – गिरिराज सिंह

पटना। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने शनिवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की कड़ी निंदा की। उन्होंने संसद में हुई धक्का मुक्की को लेकर कहा कि राहुल गांधी का व्यवहार अशोभनीय है। उन्हें इस तरह का व्यवहार अपने बुजुर्ग सांसद के साथ नहीं करना चाहिए था। गिरिराज सिंह ने कहा, “अब पुलिस भी इन मामलों की गहनता से जांच करेगी। संसद में हम कभी यह नहीं देखते कि एक दूसरे से धक्का-मुक्की हो। धरने पर बैठने का अधिकार हर किसी को है। लेकिन, जिस तरह से राहुल गांधी ने बुजुर्ग सांसदों को इस कदर धक्का दिया कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, वो निंदनीय है।”

 

मुज़फ्फरनगर में सिविल बार एसोसिएशन के चुनाव में 349 अधिवक्ताओं ने किया मतदान, मतगणना आज

 

उन्होंने कहा, “राहुल गांधी का आचरण न केवल अशोभनीय था, बल्कि पूरी तरह से अराजकता से भरा हुआ था। उन्होंने एक गुंडागर्दी का माहौल बनाने की कोशिश की। जब कोई कानून को अपने हाथ में लेता है, तो चाहे वह कितना भी बड़ा क्यों न हो, याद रखें कानून से बड़ा कोई नहीं होता। यही कारण है कि राहुल गांधी के ऊपर जितने भी आरोप हैं, उन्हें कानून के हिसाब से जवाब देना होगा।” उन्होंने आगे गृह मंत्री का जिक्र करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने अमित शाह के वीडियो के 12 सेकंड काटकर उस पूरे वीडियो का भावार्थ बदलने की कोशिश की। यह राजनीति की कुटिल चाल है, जैसा कि हम कहते हैं, “काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती।”

 

मोदी को अभी भी पसंद नहीं करते मणिशंकर अय्यर, बोले-सोनिया को नहीं पता था उन्हें कांग्रेस से निकालने का !

 

नेहरू खानदान और कांग्रेस पार्टी ने पहले भी बाबासाहेब अंबेडकर का अपमान किया था। उनका अपमान सिर्फ भारत रत्न देने तक सीमित नहीं था। यही नहीं, नेहरू जी ने बाबा साहेब अंबेडकर को एक पत्र भी लिखा था, जिसमें उन्होंने उन्हें ‘देश विरोधी’ बताया था।” उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने बाबा साहेब को चुनाव में हराने की पूरी कोशिश की थी। अब, वोट बैंक की राजनीति के लिए, कांग्रेस पार्टी बाबा साहब का नाम लेकर जनता को गुमराह करना चाहती है। मैं यह कहना चाहता हूं कि मैं गांव-गांव जाकर इन सब करतूतों को दिखाऊंगा, बताऊंगा, और जो भी पाप कांग्रेस ने बाबा साहेब के साथ किया है, उसमें जलाकर कांग्रेस पार्टी को खाक कर दूंगा।”

 

 

अरिहंत प्रकाशन के मेरठ-नोएडा समेत दर्जनों ठिकानों पर छापेमारी, अरबों की सम्पत्ति मिलने के आसार !

 

उन्होंने कहा, “हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमारे नेता हैं, और उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया। यह स्वाभाविक है कि हम 2025 में बिहार में एनडीए की सरकार बनाएंगे। हम किसी भी समीकरण की राजनीति नहीं करेंगे, जैसे कि लालू यादव करते हैं। जो लोग मुस्लिम वोट के लिए तुष्टिकरण करते हैं, भारतीय जनता पार्टी ऐसी राजनीति नहीं करती। हम संतुष्टिकरण की राजनीति करते हैं, और बिहार, यूपी, उत्तराखंड और झारखंड के जो पूर्वांचली हैं, उनके लिए हम काम करेंगे। हम हिंदू समाज के साथ खड़े हैं।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय