मेरठ। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कैप्टन (आई0एन0) राकेश शुक्ला (से0नि0) ने बताया कि आज इन्फेंट्री दिवस दिल्ली में धौला कुॅआ में मनाया गया। जिसमें शहीद सैनिक हवलदार अनिल कुमार तोमर की पत्नी मीनू तोमर को सम्मानित किया गया।
शहीद अनिल कुमार तोमर 28 दिसम्बर 2020 के दौरान गॉव-सोफिया, जम्मू-कश्मीर में आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुए थे। उनको इस बलिदान के लिये शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया है। उनकी पत्नी और वीर नारी श्रीमती मीनू तोमर जो सिसौली गाँव मेरठ से है उनका सम्मान किया गया। अर्चना पांडे अध्यक्षा आर्मी वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन ने उनका सम्मान किया। श्रीमती अर्चना पांडे चीफ ऑफ द आर्मी स्टाफ जनरल मनोज पांडे की धर्मपत्नी हैं। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया की मेरठ के लिये गर्व की बात है कि इस जनपद की वीर नारी का भव्य सम्मान हुआ। उत्तर प्रदेश सरकार ने श्रीमती मीनू तोमर को जिला सैनिक कल्याण कार्यालय मे कनिष्ठ सहायक के पद पर नियुक्त किया है।