नोएडा । गौतमबुद्ध नगर के विभिन्न जगहों पर आज हुए विभिन्न सड़क हादसों में दो महिलाओं की मौत हो गई है।
थाना बीटा- दो के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना क्षेत्र के अल्फा गोल चक्कर के पास एक ऑटो रिक्शा पलट गया। इस घटना में श्रीमती मायावती 30 वर्ष तथा उनके परिवार के तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर श्रीमती मायावती की मौत हो गई।
थाना फेस 2 के प्रभारी निरीक्षक प्रभारी विंध्याचल तिवारी ने बताया कि मूल रूप से जनपद एटा की रहने वाली श्रीमती सायरा उम्र 45 वर्ष आज सुबह को सेक्टर 81 के पास सड़क पार कर रही थी, तभी एक अज्ञात टेंपो चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दिया। इस घटना में उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।