लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने जनपद बिजनौर में नजीबाबाद के एक गांव में दलित परिवार के साथ हुई घटना का चुनाव आयोग से संज्ञा में लेकर कार्रवाई की मांग की है।
मायावती ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखते हुए कहा है कि बिजनौर जिले में नजीबाबाद के मुखत्यारपुर गांव में सामंती तत्वों ने दलित परिवारों पर प्राणघातक हमला किया है, जिसमें कई लोग घायल हुए हैं।
इस घटना को मायावती ने अति दुखद करार देते हुए एससी-एसटी एक्ट के तहत कार्रवाई करने की मांग की है। ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करें ताकि आगामी लोकसभा चुनाव में माहौल न बिगड़ सकें। उन्होंने कहा है कि इस घटना का चुनाव आयोग को भी संज्ञान लेना चाहिए।