शामली। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री कैशव प्रसाद मौर्य शनिवार को शामली जनपद में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक के उपरांत कलक्ट्रेट सभागार में पहुंचे। उन्होंने कहा कि 2024 में विपक्षी गठबंधन भाजपा के लिए कोई चुनौती न तो विपक्ष के पास है और न ही नीति है। विपक्ष के सभी नेता प्रधानमंत्री बनने के लिए मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे है।
आपको बता दें कि शनिवार को उप मुख्यमंत्री कैशव प्रसाद मौर्य शामली जनपद में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक के उपरांत शामली कलक्ट्रेट सभागार पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जी-20 की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व को अपनी ताकत का अहसास कराया है। पूरा विश्व आज भारत की तरफ आस भरी नजरों से देख रहा है। पांचवी अर्थव्यवस्था अब तीसरी अर्थव्यस्था में बदलने वाली है। यूपी में कानून का राज कायम है। न कोई दंगा होता है और न ही किसी को कैराना से पलायन करना पडता है। भ्रष्टाचारियों पर 90 प्रतिशत से अधिक अंकुश लग चुका है। शासन के स्पष्ट निर्देश है कि भ्रष्ब्टाचारी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए। शामली जनपद हरियाणा, दिल्ली, नोएडा से लगा होने के कारण विकास कार्य कराये जाने के लिए सरकार की उच्च प्राथमिकताओं में है।
उन्होंने कहा कि पीएसी के कैम्प के साथ साथ सरकार शामली जनपद में मेडिकल कालेज की भी स्थापना करने जा रही है। जिसके लिए शासन स्तर से बजट की व्यवस्था करा दी गई है। वर्ष 2014 से 2023 तक डबल इंजन की सरकार ने शामली में विकास कार्यो को गति दी है। पूर्वति सरकार शामली जिले को विकास कार्यो से आछूता रखे हुए थी। प्रदेश में कानून का राज स्थापित है, जिसका सबसे बडा उदाहरण है कि कैराना में अब व्यापारियों को पलायन न करके अपराधियों व माफियाओं को भागना पड रहा है। कैराना कांधला के बीच पीएसी बटालियन की स्थापना कानून का राज स्थापित करने में मिल का पत्थर साबित होगी।
उन्होने कहा कि देश की मोदी सरकार द्वारा महिलाओं को स्वालंबी व सशक्त बनाया जा रहा है। केन्द्र की मोदी सरकार ने महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देकर मां भारती का उपहार दिया है। उन्होने बताया कि जिला मुख्यालय को बनाए जाने के लिए सरकार शीघ्र की धनराशि जारी करने जा रही है। आने वाले भविष्य में शामली जनपद के लोगों को चिकित्सकों के लिए कही बाहर नही जाने पडेगा। शीघ्र की मेडिकल कालेज की स्थापना होने जा रही है। उन्होने कहा कि 90 प्रतिशत भू माफियाओं से सरकारी चकरोड व गरीबों की छीनी गई जमीन को कब्जा मुक्त कराया जा चुका है। 10 प्रतिशत लोग ऐसे है जिनके द्वारा भूलवश कब्जा कर लिया गया, लेकिन सरकार का कहना है कि पहले उन दस प्रतिशत लोगों को बसाने का काम किया जाना चाहिए।
उन्होने कहा कि जिलाधिकारी को गन्ना भुगतान शीघ्र से शीघ्र कराने के निर्देश दिए गए है। यदि गन्ना भुगतान में कोई समस्या आ रही है तो उसके लिए शासन को अवगत कराया जाये। उन्होने कहा कि नलकूप से सिंचाई करने वाले किसानों का भुगतान सरकार करेगी। बेशर्त कि पता होना चाहिए कि भुगतान कितना करना है। इसके लिए मीटर लगाने की व्यावस्था की गई है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास व सबके विश्वास के साथ 2045 तक देश व प्रदेश से नही जाने वाली है। उन्होने दावा किया कि 2024 के चुनाव में भाजपा सबका साथ और सबका विकास पर काम करते हुए कैराना सहित उत्तर प्रदेश की 80 सीटों को जीतेगी। कहा कि भ्रष्टाचारियों का गठनबंधन भाजपा के विजय रथ को नही रोक पायेगा।