मेरठ। पूर्व ग्राम आलमगीरपुर बढ़ला निवासी किसान की हत्या का खुलासा नहीं होने पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के पदाधिकारी परिजनों के साथ सीओ से मिले। यहां परिजनों की सीओ सदर देहात से तीखी नोकझोंक हुई। पदाधिकारियों ने पुलिस प्रशासन को 15 दिसंबर तक हत्यारोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी दी है। उन्होंने सीओ से जल्द हत्या के खुलासे की मांग करते हुए एक ज्ञापन सौंपा।
सीमांकन विवाद को लेकर किसानों के पक्ष में बोले राकेश टिकैत, वन विभाग ने दी राहत का भरोसा
ग्राम आलमगीरपुर बढ़ला निवासी किसान कोविंद्र की 20 नवंबर को ग्राम अमीनाबाद उर्फ बड़ा गांव के जंगल में ईंख के खेत में बदमाशों ने चाकू से निर्मम हत्या कर दी थी। हत्या का खुलासा करने के लिए एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा, एसपी क्राइम अवनीश , एसपी देहात राकेश मिश्रा, सीओ सदर देहात नवीना शुक्ला घटना स्थल पर पहुंचे थे। पुलिस को शव के पास से दो जिंदा कारतूस, दो खोखे, चप्पले भी बरामद की थी।
मुजफ्फरनगर में पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश ढ़ेर, बदमाश की गोली लगने से दरोगा हुआ घायल
पुलिस ने हत्या का राजपाश करने के लिए क्राइम ब्रांच, सर्विसलांस सहित अनेक टीम लगा रखी है। दर्जनों सीसीटीवी की फूटेज भी खंगाल चुकी है, लेकिन पुलिस अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी कुशल पाल मृतक के परिजनों के साथ थाने पहुंचे और हत्या का खुलासा नहीं होने पर हंगामा किया।
ग्रामीण भारत की साक्षरता दर में शानदार तेजी, साक्षर महिलाओं की संख्या बढ़ी-जयंत चौधरी
हंगामा बढ़ता देख कार्यालय में बैठी सीओ सदर देहात नवीना शुक्ला ने भाकियू के पदाधिकारियों को वार्ता के लिए बुलाया। इस दौरान सीओ सदर देहात नवीना शुक्ला की यूनियन के पदधिकारियों से तीखी नोकझोंक भी हुई। उन्होंने 15 दिसंबर तक हत्या का खुलासा नहीं होने पर 16 दिसंबर से थाना परिसर में अनिश्चतकालीन धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।