मेरठ। मेरठ के हापुड रोड स्थित कैपिटल अस्पताल में दूसरे दिन पुलिस और प्रशासन की टीम जांच करने के लिए पहुंची। टीम को लिफ्ट में सीसीटीवी और इमरजेंसी अलार्म नहीं मिला है। टीम ने अस्पताल मालिक कपिल त्यागी के घर, व्हाट्सएप और अस्पताल में नोटिस चस्पा कर 26 बिंदुओं पर तत्काल जवाब मांगा है।
ग्रामीण भारत की साक्षरता दर में शानदार तेजी, साक्षर महिलाओं की संख्या बढ़ी-जयंत चौधरी
टीम मंगलवार को जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपेगी। रिपोर्ट के आधार पर इस मामले में आगे कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी ओर अस्पताल का लाइसेंस कैसिल करने और सीएमओ के निलंबन की मांग को लेकर डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया।
मुजफ्फरनगर में पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश ढ़ेर, बदमाश की गोली लगने से दरोगा हुआ घायल
सिटी मजिस्ट्रेट अनिल कुमार, सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार, सहायक निदेशक विद्युुत सुरक्षा पुलकित कुमार, उप मुख्य चिकित्सा डा. महेश चंद्र की टीम अस्पताल पहुंची। उन्होंंने लिफ्ट का मौका मुआयना किया। अस्पताल का मानचित्र प्राधिकरण से स्वीकृत है या नहीं। इसका जवाब भी मांगा गया है। अस्पताल में स्ट्रेचर ले जाने या इमरजेंसी उपयोग के लिए रैंप बना हुआ है या नहीं। लिफ्ट का निर्माण कब और किस कंपनी के द्वारा कराया गया। एनुअल मेंटेनेंस अनुबंध किस कंपनी से कराया गया और आखिरी बार मेंटेनेंस कब हुआ। ऐसे बिंदुओं पर विस्तार से रिपोर्ट मांगी गई है।