मेरठ। पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से ऑनलाइन ठगी के 32 लाख रुपये भी बरामद किए हैं।
मेरठ में दारा सिंह प्रजापति के फ्लैट पर चला बुलडोजर,संजीव बालियान पर जमकर बरसे दारा सिंह !
ताज मोहम्मद पुत्र वकील निवासी गांव रोशनगढ थाना बालैनी जिला बागपत को बुलाकर दो दिन पूर्व अज्ञात व्यक्तियों ने क्रिप्टो ट्रेडिंग ऐप से जानी थाना क्षेत्र के बाफर रजवाहे के पास 34,749.74 डॉलर (करीब 32 लाख रुपये) की ऑनलाइन ठगी कर ली थी। घटना की रिपोर्ट अज्ञात आरोपियों के खिलाफ जानी थाने में दर्ज करवाई गई थी। पुलिस ने घटना की जांच की।
मुजफ्फरनगर में रैन बसेरे में अवैध वसूली पर चेयरपर्सन ने मांगी रिपोर्ट, जांच के आदेश
जांच के दौरान पुलिस ने अल्तमस पुत्र शहीद अहमद निवासी गांव जानी बुजुर्ग थाना जानी, आशीष पुत्र ऋषिपाल निवासी अलीपुर मोरना थाना हस्तिनापुर, नदीम पुत्र सरदार मोहम्मद निवासी कसेरू बक्सर थाना गंगानगर और मोहम्मद पुत्र मोबीन अली निवासी कसेरू बक्सर मवाना रोड थाना गंगानगर को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान चारों आरोपियों ने अपना अपराध करना कबूल किया है।
सीमांकन विवाद को लेकर किसानों के पक्ष में बोले राकेश टिकैत, वन विभाग ने दी राहत का भरोसा
पुलिस ने आरोपियों के बैंक खातों से ऑनलाइन ठगी किए गए रुपये भी बरामद कर उनके बैंक खाते बंद करवा दिए हैं। सीओ सरधना संजय कुमार जायसवाल के अनुसार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। शुरुआत में आरोपियों ने मुनाफा दिखाकर पीड़ित को झांसा दिया गया।