लखनऊ। कर्नाटक राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अकेले चुनाव लड़ेगी। इस संबंध सोमवार को राज्य के वरिष्ठ व जिम्मेदार लोगों के साथ दिल्ली में अहम बैठक हुई।
बसपा प्रमुख मायावती ने अपने अधिकारिक ट्वीट हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा कि कर्नाटक राज्य में विधानसभा के लिए शीघ्र ही होनेे वाले आमचुनाव में बसपा अपने बलबूते पर चुनाव लड़ेगी। जिसकी तैयारी के सम्बंध में राज्य के वरिष्ठ व जिम्मेदार लोगों के साथ दिल्ली में हुई बैठक में लगभग 60 प्रतिशत उम्मीदवारों के नामों को अन्तिम रूप दे दिया गया।
उन्होंने कहा कि इन चयनित बसपा उम्मीदवारों की सूची शीघ्र ही वहां स्थानीय स्तर पर जारी की जाएगी। साथ ही, प्रदेश यूनिट को सख्त हिदायत दी गई है कि बाकी बची विधानसभा सीटों पर भी ज्यादातर पार्टी के समर्पित व कर्मठ कार्यकर्ताओं को ही आगे बढ़ाएं व चुनाव मैदान में उतारें।