Thursday, January 23, 2025

मुज़फ्फरनगर में मीडिया सेंटर का चुनाव सम्पन्न,अनिल रॉयल फिर बने अध्यक्ष, बिनेश कार्यकारी, अनुज महासचिव बने

मुजफ्फरनगर। मीडिया सैंटर की नई कार्य कारिणी का गठन किया गया हैं। चुनाव अधिकारी डा. आर के सिंह ने  सर्वसम्मति से मीडिया सैंटर की नई कार्यकारिणी की विधिवत घोषणा की, जिसमे अध्यक्ष अनिल रॉयल चुने गये हैं और कार्यकारी अध्यक्ष बिनेश पंवार, महामंत्री अनुज मुदगल, कोषाध्यक्ष पवन अग्रवाल चुने गये है।

इस अवसर पर अध्यक्ष अनिल रॉयल ने कहा कि मीडिया सैंटर के किसी भी पत्रकार के साथ हो रहे अत्याचार को बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि श्रावण माह में शुरू होने जा रही कावड यात्रा के बाद मीडिया सैंटर एक भव्य कार्यक्रम का

आयोजन करेगा, जिसमें  वरिष्ठ पत्रकारों  द्वारा क्षेत्रीय पत्रकारों का मार्गदर्शन किया जायेगा। उन्होने कहा कि अगस्त माह के पहले सप्ताह में ही मीडिया सैंटर केे पत्रकारों को इंश्योरेंस एवं कार्ड आदि का वितरण किया जायेगा।

मीडिया सैंटर के अध्यक्ष अनिल रॉयल ने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में आ रहे युवाओं का मार्ग दर्शन करने एवं मोटिवेशन के लिए मीडिया सैंटर द्वारा प्रतिमाह एक मोटिवेशन कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, क्योकि पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना भविष्य सिक्योर करना इतना आसां नहीं हैं। उन्होंने कहा कि बीच-बीच में पत्रकारों के बीच गेम आदि भी खेले जायेगें, ताकि स्वास्थ्य भी अच्छा रहे।

मीडिया सैंटर की नई कार्यकारिणी मे अध्यक्ष अनिल राॅयल, कार्यकारी अध्यक्ष बिनेश पंवार के अलावा अन्य पदाधिकारियो मे वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष यादव, सतीश मलिक व रामकुमार बालियान, महासचिव अनुज मुद्गल, कोषाध्यक्ष पवन अग्रवाल, उपाध्यक्ष एस मुजम्मिल हुसैन, दिलशाद गनी, मिर्जा गुलजार बेग, सुश्री खुशी कुरैशी, रविन्द्र सिंह, एवं संदीप सैनी, सचिव सुनील कुमार वर्मा, अमरीश बालियान, अभिषेक बेनीवाल, अंकुर चैहान, तंजीम आमिर को बनाया गया।

प्रवक्ता पद पर शाहनवाज, कार्यालय प्रबंधक राधेश्याम वर्मा, आईटी इंचार्ज कुलदीप कौशिक, संगठन सचिव वासुदेव शर्मा, आरिफ शीशमहली, कमल बख्शी, अमित कुमार, नफीस राव, सह सचिव संदीप बंसल, आसिफ अली, विनीत कुमार शर्मा, अंकित मित्तल, तनवीर मलिक को चुना गया, जबकि कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में डा. आरके सिंह, गुलफाम अहमद, सूरज प्रकाश मलिक, मुकुल दुआ, कुलदीप त्यागी, नरेश विश्वकर्मा, मोनू सिंह, डा. तनवीर गौहर, जफर इकबाल, जोनी शर्मा, हिमांशी शर्मा, कविता बालियान, गौरव चौटाला, विजय मुण्डे, नौशाद खान, शुजा जैदी, आशीष गोयल को चुना गया है।

बैठक में अनिल रॉयल,अमरीश बालियान, बिनेश पंवार, अनुज मुदगल, पवन अग्रवाल, राधेश्याम वर्मा, गुलजार बेग, महफूज अली, दीक्षित कुमार, आशीष कुमार, प्रशांत, आरिफ शीशमहली, अमित सैनी, मौहम्मद शाहनवाज अंसारी, राव अहसान, दानिश थानवी, नरेश विश्वकर्मा, नौशाद खान, वसीम अहमद, नफीस राव, रविंद्र सिंह, संदीप सैनी, अमित कुमार, सचिन त्यागी उर्फ़ सन्नी, कुलदीप वर्मा, जीतेन्द्र राठी, नवनीत शर्मा, अहसान राव, सन्नी धीमान, खुर्शीद सैफी, नवाब अली, गौरव चौटाला, मो. दिलशाद, वसीम सलमानी, कुलदीप त्यागी, सुनील कुमार वर्मा, संजय धीमान, राधे सिंह, विजय मुंडे, शमशेर खान, ब्रह्मप्रकाश शर्मा, वासुदेव शर्मा, डा. तनवीर गौहर, पियूष शर्मा, राजेश गोयल आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!