मेरठ। आज डीएम दीपक मीणा द्वारा खरखौदा स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के निरीक्षण पर पहुंचे।
उन्होंने स्कूल की साफ-सफाई, स्कूल में पंजीकृत छात्रो की संख्या, शिक्षकों व छात्र-छात्राओं की उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता इत्यादि का जायजा लिया। उन्होंने विद्यालय में पठन-पाठन की गुणवत्ता बेहतर करने के निर्देश दिए। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय मेंं दिन व रात्रि के स्टॉफ की जानकारी ली गई।
विद्यालय में छात्राओं के रहने की व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था इत्यादि की जानकारी लेते हुये व्यवस्थाओ को दुरूस्त रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
इस अवसर पर सीडीओ शशांक चौधरी, प्रशिक्षु आईएएस जागृति अवस्थी, बेसिक शिक्षा अधिकारी विश्वदीपक त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारी व विद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा।