मेरठ। रोडवेज़ के रीजनल मैनेजर कार्यालय पर हाउस टैक्स के 31 करोड़ रुपए बकाया होने पर नगर निगम के टैक्स अधिकारी ने कार्यालय पर सील लगा दी, जबकि एआरएम समेत कई अधकारी और 30 कर्मचारी अंदर कार्य कर रहे थे, इसके बावजूद सील लगाकर कर्मचारियों को भीतर कैद कर दिया गया।
सील लगाकर नगर निगम का कर अधिकारी राजेश कुमार अपनी टीम के साथ कार्यालय के गेट पर खडा किया। हालांकि नगर निगम की यह पूरी कार्यवाही महज़ एक ड्रामा थी। ये प्रोपेगेंडा सिर्फ इसलिए अपनाया गया। जिससे आम लोगों को पता लग जाए कि नगर निगम कार्यवाही करने में सरकारी कार्यालयों को भी नहीं छोड़ता।