मेरठ। एशियन गेम्स में देश का नाम ऊंचा करने वाली मेरठ की बेटी एथलीट पारुल चौधरी को आज लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा पुलिस उपाधीक्षक पद के लिए नियुक्ति पत्र सौंपा गया। इस दौरान पारुल के साथ उनका परिवार भी कार्यक्रम में पहुंचा। एथलीट किरण बालियान और पैरा पावर लिफ्टर जैनब खातून को भी सम्मानित किया गया है।
एथलीट पारुल चौधरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में पुलिस उपाधीक्षक पद का नियुक्ति पत्र सौंपा। इस दौरान उन्हें 4.5 करोड़ की ईनामी धनराशि का चेक भी सौंपा। उन्हें ऐशियन गेम्स में स्वर्ण पदक के लिए 3 करोड़ और रजत पदक के लिए 1.5 करोड़ रुपये मिले।
इस दौरान पारुल ने सभी का धन्यवाद किया और कहा कि इस प्रकार सरकार के सहयोग से और भी खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। इस दौरान उनके पिता कृष्ण पाल सिंह और माता राजेश देवी भी उनके साथ रही। कार्यक्रम लखनऊ में आयोजित हुआ।