गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में एटीएस के अपर पुलिस अधीक्षक पद पर तैनात राहुल श्रीवास्तव के खिलाफ करवाई की मांग को लेकर सोमवार को राष्ट्रवादी जन सत्तादल ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। श्रीवास्तव पर 21 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में मुकदमा दर्ज है।
ज्ञापन में कहा गया है कि आरोपितों ने लखनऊ में 21 वर्षीय युवती का बलात्कार किया। पीड़ित युवती के करीब तीन महीने पुलिस के चक्कर लगाने के बाद मुकदमा दर्ज किया गया। बावजूद इसके अभी तक आरोपित अपर पुलिस अधीक्षक अपने पद पर बने हैं। पीड़ित का आरोप है कि लगातार अपने पद का दुरुपयोग करते हुए दर्ज अभियोग को प्रभावित कर रहे है। युवती समेत परिवार को भिन्न-भिन्न प्रकार से अपने विरुद्ध पंजीकृत अभियोग को वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। साथ ही उनके द्वारा युवती को परिवार सहित जान से मारने की धमकी व झूठे मुकदमे में जेल भेजने की धमकी भी दी जा रही है। ताकि डरकर पीड़ित युवती व परिवार ने आरोपित पर पंजीकृत कराए गए अभियोग को वापस ले लिया जाए। ज्ञापन में आरोपित राहुल श्रीवास्तव व अन्य के विरुद्ध जल्द से जल्द मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की मांग की गई है।
यह भी आरोप लगाया गया है कि अपर पुलिस अधीक्षक राहुल श्रीवास्तव को पुलिस मुख्यालय में बैठे सजातीय अधिकारी बचा रहे हैं। ज्ञापन में अपर पुलिस अधीक्षक राहुल श्रीवास्तव श्रीवास्तव, सौरव, सतीश, विक्रम, सिद्धार्थ को पुलिस विभाग से निलंबित कर गिरफ्तार करने की मांग की गई। ज्ञापन राष्ट्रवादी जनसत्ता दल के महासचिव व प्रभारी चिकित्सा प्रकोष्ठ यूपी डॉ. ब्रजपाल त्यागी के नेतृत्व में दिया गया।