Thursday, February 13, 2025

मुजफ्फरनगर में मिला एक और बंद मंदिर,स्वामी यशवीर ने कर दी घोषणा

 

 

मुजफ्फरनगर। मीरापुर के मोहल्ला मुस्तर्क में स्थित करीब 600 साल पुराना शिव मंदिर वर्षों से वीरान पड़ा है। इस मंदिर का ऐतिहासिक महत्व होने के बावजूद, यह लंबे समय से उपेक्षित था। बताया जाता है कि पहले इस क्षेत्र में ब्राह्मण परिवार निवास करते थे, लेकिन समय के साथ मुस्लिम आबादी बढ़ने लगी। वर्ष 1989 में ब्राह्मण परिवारों ने यहां से पलायन कर लिया, जिसके बाद मंदिर बंद हो गया।

मुज़फ्फरनगर में शिक्षिका ने मेधावी छात्रा को दे दिए जानबूझकर नंबर कम, प्रबंध समिति ने किया निलंबित

 

 

हाल ही में इस मंदिर की स्थिति को लेकर क्षेत्र के लोगों ने बघरा स्थित यशवीर आश्रम के संस्थापक स्वामी यशवीर महाराज को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह एक प्राचीन शिव मंदिर है, जिसका धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व है। मंदिर के पुनर्जागरण को लेकर संत समाज और स्थानीय लोगों के बीच विचार-विमर्श हुआ।

मुजफ्फरनगर में चला प्रशासन का बुलडोजर, अवैध कब्जा हटाकर मुक्त कराई गई सरकारी चकरोड

 

 

बैठक में निर्णय लिया गया कि 13 फरवरी को सुबह 10 बजे स्वामी यशवीर महाराज के नेतृत्व में हवन-पूजन का आयोजन किया जाएगा। इस अनुष्ठान के माध्यम से मंदिर को पुनः जागृत किया जाएगा। इस धार्मिक आयोजन में संत समाज के साथ-साथ क्षेत्र के श्रद्धालु भी भाग लेंगे।

मुजफ्फरनगर में पुलिस ने युवकों को दी थर्ड डिग्री, भाकियू ने थाने का घेराव करके की जमकर नारेबाजी

 

 

स्थानीय निवासियों ने मंदिर के जीर्णोद्धार और नियमित पूजा-अर्चना की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है। स्वामी यशवीर महाराज ने आश्वासन दिया कि मंदिर को पुनः धार्मिक गतिविधियों का केंद्र बनाया जाएगा। इस पहल से क्षेत्र में आध्यात्मिक जागरूकता बढ़ेगी और मंदिर अपनी पुरानी पहचान फिर से प्राप्त करेगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय