Sunday, September 8, 2024

गाजियाबाद में आज रात 10 बजे से दूधेश्वरनाथ मंदिर की तरफ नहीं जाएंगे वाहन

गाजियाबाद। श्रावण मास के सोमवार को दूधेश्वरनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रहती है। ऐसे में पुलिस ने लोगों की सुविधा के लिए रूट डायवर्जन लागू किया है। रविवार रात 10 बजे से सोमवार रात 12 बजे तक दूधेश्वरनाथ मंदिर की ओर किसी भी प्रकार के वाहन नहीं जा सकेंगे।

 

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

चौधरी मोड़ की ओर से मंदिर जाने वाले भक्त अपने वाहन घंटाघर रामलीला मैदान में खड़ा करेंगे और विजयनगर की ओर से मंदिर जाने वाले भक्त अपने वाहन मिलिट्री मैदान में खड़ा कर मंदिर जाएंगे। एसीपी यातायात जियाउद्दीन ने बताया कि परिस्थिति को देखकर डायवर्जन प्लान में बदलाव किया जा सकता है। असुविधा से बचने के लिए लोग वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें।

 

चौधरी मोड़ से हापुड़ तिराहा या मेरठ तिराहा की ओर जाने वाले वाहन घंटाघर फ्लाईओवर से होकर जाएंगे। फ्लाईओवर के नीचे से किसी भी दशा में नहीं जाएंगे। विजयनगर की ओर से गोशाला बैरियर से आगे दूधेश्वरनाथ मंदिर की ओर वाहन नहीं जाएंगे।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,334FansLike
5,410FollowersFollow
107,418SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय