मुजफ्फरनगर। अन्य पिछड़ा वर्ग से जुड़े लोगों ने ओबीसी जनगणना कराए जाने की मांग को लेकर शनिवार को डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति को भेजे गए ज्ञापन में मांग की गई कि बिहार की तरह उत्तर प्रदेश में भी अन्य पिछड़ा वर्ग की गिनती कराकर उनकी आबादी के अनुसार उन्हें आरक्षण प्रदान किया जाए।
सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष और ओबीसी नेता सतेंद्र सैनी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग की जनगणना के लिए आंदोलन चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सन 1931 से देश में अन्य पिछड़ा वर्ग की गिनती नहीं की गई। जिससे किसी भी क्षेत्र में योजनाओं का अपेक्षित लाभ अन्य पिछड़ा वर्ग को नहीं मिल पा रहा। न ही उन्हें आरक्षण में उनकी आबादी के हिसाब से हिस्सेदारी मिल पा रही है।
आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार ने जानबूझकर निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण को खत्म करा दिया। आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार नहीं चाहती कि अन्य पिछड़ा वर्ग को अपेक्षित आरक्षण दिया जाए। कहा कि उनकी हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक बैठती है। अन्य पिछड़ा वर्ग दिन प्रतिदिन बिछड़ता जा रहा है।
बताया कि राष्ट्रपति के माध्यम से ओबीसी जनगणना कराए जाने की मांग की जा रही है। सैनी ने कहा कि अन्य पिछड़ा वर्ग की जातियों का सामाजिक और आर्थिक स्तर काफी पिछड़ा हुआ है। शैक्षिक स्तर के मामले में भी बहुत पीछे हैं।