मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की दसवीं व बारहवीं परीक्षा में शानदार सफलता हासिल कर अच्छे नंबरों से पास होने वाले मेधावी छात्रों को माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया है।
नगरपालिका परिषद चुनाव में वार्ड नंबर 11 से गठबंधन प्रत्याशी पुष्पेंद्र बालियान ने यूपी बोर्ड कक्षा 10 व 12 के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया।
छात्रों को माला पहनाकर सम्मानित करते हुए गठबंधन प्रत्याशी पुष्पेंद्र बालियान ने कहा कि वह विजयी होने पर क्षेत्र का विकास करायेंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से हरीश बालियान, मोहित पंवार, सनुज पंवार, तरूण कुमार, काला भाई मौजूद रहे।