लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि सपा केवल वर्ग विशेष को खुश करने के लिए राजनीति करती है और वोट बैंक के लिए तुष्टीकरण की नीति अपनाती है।
दयाशंकर सिंह ने कहा, “समाजवादी पार्टी हमेशा तुष्टीकरण की राजनीति करती आई है। जब भी वह सत्ता में आती है, तो एक ही वर्ग को लाभ पहुंचाने का काम करती है। सपा सरकार में केवल गुंडागर्दी, माफिया और परिवारवाद को बढ़ावा दिया गया।”