Saturday, January 25, 2025

मुज़फ्फरनगर में 111 वर्ष पुरानी रामलीला, मंत्री कपिल देव, अनिल रॉयल, विश्वरत्न, धारा रत्न ने कराया शुभारम्भ

मुजफ्फरनगर। श्रीरामलीला टाउनहॉल शहर के 111वें लीला मंचन का विधिविधान से बीती रात शुभारम्भ  हो गया है। राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, दैनिक रॉयल बुलेटिन के प्रधान सम्पादक अनिल रॉयल, शारदेन स्कूल के मालिक विश्वरत्न, प्रधानाचार्या श्रीमती धारा रत्न ने दीप प्रज्जवलन कर श्रीराम लीला मंचन का शुभारम्भ कराया। तत्पश्चात सभी अतिथियों ने प्रभु श्रीराम की आरती की।

इस अवसर पर सभी अतिथियों का माला व पटका पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर रामलीला कमैटी के अध्यक्ष शिवचरण गर्ग, कार्यकारी अध्यक्ष दीपक मित्तल, मंत्री सतीश गर्ग, उपमंत्री अनमोल सिंघल, कोषाध्क्ष नीरज अग्रवाल ने स्वागत किया।

श्रीराम लीला मंचन से पूर्व श्रीराम लीला के शुभारम्भ के अवसर पर हवन-पूजन का कार्यक्रम पंडित भुवनेश कपिल ने सम्पन्न कराया। इससे पूर्व दिन में तीसरे पहर स्वरूपों का पूजन कर स्टेज को कीला गया, ताकि अनुष्ठान की इस लीला में कोई बाधा उत्पन्न न हो। इसके साथ ही सभी स्वरूपों को जनेऊ धारण कर उनकी विधिविधान से पूजा-अर्चना कर छायादान कराया गया। अब यह स्वरूप रामलीला सम्पूर्ण होने तक  सनातन धर्म कैम्पस में ही रहेंगे।

श्रीरामलीला की शुरूआत गणेश पूजन से हुई और बाद नारद मोह का मंचन किया गया, जिसमें विष्णु जी के अवतार की सभी ने सराहना की। रामलीला के प्रथम दिवस मेरठ से आये एक कलाकार ने हनुमान जी की सुन्दर प्रस्तुति दर्शकों के सम्मुख कर सभी का मन मोह लिया। रामलीला मंचन मेंं नवीन गुप्ता ठेकेदार, संजय गोयल ठेकेदार, वैभव मित्तल, रजत गोयल, नितिन नामदेव, कमलकांत शर्मा, जगन्नाथ रोहेला, अनुराग शर्मा, पुष्पेन्द्र, शोभित गुप्ता, अनमोल मित्तल, नन्दकिशोर नन्दू, अमित एडवोकेट, गौरव गर्ग, सागर कुच्छल, प्रवीण कुच्छल, प्रशांत, अतुल गर्ग का सहयोग रहा।

रामायण वाचन का कार्य रविन्द्र गुप्ता एडवोकेट  द्वारा किया गया, जबकि सिंगारी का कार्य स्वराज पाल ने किया। रामलीला के निर्देशक के रूप में साधुराम गर्ग और अजय गर्ग ने लीलाओं का मंचन सम्पन्न कराया। टाउनहाल की रामलीला में पहले दिन ही दर्शकों की भारी भीड देखने को मिली।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!