Tuesday, April 1, 2025

नोएडा के स्पा सेंटर में अनैतिक देह व्यापार का धंधा, दो गिरफ्तार, संचालक फरार

नोएडा। थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के बरौला गांव में एक स्पा में चल रहे  अनैतिक देह व्यापार का नोएडा पुलिस ने खुलासा करते हुए मौके से दो ग्राहकों और दो महिलाओं को पकड़ा है। स्पा सेंटर के संचालक फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम नोएडा राजीव बालियान को सूचना मिली कि बरौला गांव के पिल्लर नंबर 44 के सामने स्थित एलोरा थाई स्पा सेंटर में कुछ लोगो द्वारा दबाव बनाकर पैसे का लालच देकर  लोग ग्राहकों को बुलाकर महिलाओं और लड़कियों से वेश्यावृत्ति करवाया जा रहा है। आसपास के लोग भी इस कार्य की निंदा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर सहायक पुलिस आयुक्त सौम्या सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम बनाई गई, तथा वहां पर छापामारी की गई।
उन्होंने बताया कि मौके से विपुल कोहली तथा राहुल कुमार नामक दो लोगों और दो महिलाओं को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया। इनके पास से 9,780 रुपए नगद,दो इस्तेमाल किए हुए कंडोम और भारी मात्रा में आपत्तिजनक  वस्तुएं, विजिटिंग कार्ड, रजिस्टर आदि बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि इस स्पा सेंटर का संचालन कोमल, भगवान सिंह उर्फ भगवंत तथा सोनू नामक तीन लोग करते थे। उन्होंने बताया कि स्पा सेंटर के संचालकों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
मौके से पकड़ी गई दो महिलाओं ने पुलिस को बताया कि उन्हें कोमल और भगवत सिंह ने नौकरी के बहाने झूठ बोलकर यहां पर बुलाया था, तथा पैसे के लालच देकर दबाव बनाकर उसे देह व्यापार करवा रहे थे। उन्होंने बताया कि मौके से पकड़ी गई महिलाओं को उनके परिजनों को नियमानुसार सुपुर्द किया जाएगा।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय