Monday, December 23, 2024

भाजपा प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप के समर्थन में निकली मुजफ्फरनगर में ऐतिहासिक बाइक रैली, मंत्रियों ने किया शुभारंभ

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका चुनाव को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के पदाधिकारियों द्वारा  बीजेपी प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप के समर्थन में एक रैली का आयोजन जीआईसी मैदान से किया गया। इस रैली का उद्घाटन  केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान, राज्यमंत्री यूपी सरकार  कपिल देव अग्रवाल, जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला व प्रत्याशी पति गौरव स्वरूप ने फीता काटकर शुभारम्भ किया।

यह मोटरसाइकिल रैली नगरीय क्षेत्र में करीब 10  किलोमीटर के दायरे में निकाली गई, जिसमें महावीर चौक, मीनाक्षी चौक, खालापार, मुस्लिम क्षेत्र फक्करशाह चौक, प्रेमपुरी, शामली रोड चौकी क्षेत्र, हनुमान चौक, आबकारी रोड, बकरा मार्किट, नॉवेल्टी चौक, अस्पताल चौराहा, सहारनपुर बस स्टैंड, रामपुरी गेट, फ्रैड्स कलोनी, सरवट कच्ची सड़क, घास मंडी, अंसारी रोड, सिविल लाइन क्षेत्र, ग़ांधी कालोनी, द्वारिकापुरी, नई मंडी क्षेत्र, अलमासपुर चौराहा, जानसठ रोड में भी मोर्चा द्वारा यह मोटरसाइकिल रैली निकाली गई। मोटरसाइकिल रैली का जगह-जगह फूल बरसा कर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया।

मंत्रियों संजीव बालियान, कपिलदेव अग्रवाल, जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व गौरव स्वरूप का स्वागत किया गया। बीजेपी की युवा मोर्चा की मोटरसाइकिल रैली में हजारों की संख्या में युवा मोटरसाइकिल पर मौजूद रहे। मंत्रियों ने कहा कि हम भारी मतों से नगरपालिका की सीट जीतेंगे, सबका साथ सबका विकास के तहत सर्वसमाज का समर्थन मीनाक्षी स्वरूप और बीजेपी को मिल रहा है, मुजफ़्फरनगर के विकास के लिये बीजेपी जीतेगी।

इस मोटरसाइकिल रैली का आयोजन भाजयुमों जिलाध्यक्ष  कार्तिक काकरान, भाजयुमो जिला मंत्री ऋषभदेव शर्मा, अजय सागर, रोहित तायल, रोहित जैन, हैप्पी शर्मा, रजत गोयल आदि बीजेपी युवा टीम मोटरसाइकिल रैली की आयोजक रही।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय