मुजफ्फरनगर। कचहरी परिसर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे सपा गठबंधन के पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी से मुलाकात कर मांग की है कि आगामी 4 मई को होने वाले नगर निकाय के चुनाव में किसी तरह का कोई भेदभाव न किया जाए और नगर निकाय चुनाव को उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जाए।
इस दौरान रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के एक बड़े नेता ने बुढाना में अधिकारियों को सुधर जाने और देख लेने की बात कही थी, जिससे आशंका है कि चुनाव में दबाव बनाया जा सकता है।
उन्होंने जिलाधिकारी से मुलाकात के दौरान जनपद में नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से कराने की मांग की। इस दौरान पूर्व सांसद राजपाल सैनी, चरथावल विधायक पंकज मलिक, मीरांपुर विधायक चंदन चौहान, पुरकाजी विधायक अनिल कुमार, रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जिया चौधरी, गठबंधन प्रत्याशी पति राकेश शर्मा,रामनिवास पाल, सोमपाल सिंह सहित कई दिग्गज नेताओं का प्रतिनिधिमंडल डीएम से मिला।