नोएडा। नोएडा शहर में पुलिस से बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने थाना सेक्टर-58 क्षेत्र के सेक्टर-62 के पास एक युवक का कीमती मोबाइल फोन सरेशाम लूट लिया। युवक अपनी पत्नी के साथ ऑटो रिक्शा में सवार होकर सेक्टर-62 पहुंचा था। जब वह अपने मोबाइल से पेमेंट कर रहा था, तभी बदमाशों ने उक्त घटना को अंजाम दे दिया। मोबाइल फोन लूट जाने की वजह से युवक ऑटो रिक्शा चालक को आनलाइन पेमेंट भी नहीं कर पाया।
जानकारी के अनुसार थाना सेक्टर-58 में प्रशांत कुमार पुत्र राजकुमार शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपनी पत्नी अनुजा कुमारी के साथ ऑटो रिक्शा में सवार होकर सेक्टर-62 किसी काम से गया। एरिक्सन ऑफिस के बाहर वह ऑटो रिक्शा वाले को अपने मोबाइल फोन से किराये का पेमेंट कर रहा था, तभी बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने उसका कीमती मोबाइल फोन लूट लिया। पीड़ित के अनुसार उसने बदमाशों का पीछा किया लेकिन वे भाग गए। प्रशांत कुमार के अनुसार बाइक पर नंबर भी नहीं था। दोनों बदमाश हेमलेट लगाये हुए थे। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस बाइक सवार बदमाशों की तलाश कर रही है।